कोटा। Holi Special Trains: भरतपुर होकर हावड़ा-खातीपुरा एवं उदयपुर सिटी-फारबिसगंज के बीच मंगलवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि त्योहारी एवं ग्रीष्मकालीन सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से भरतपुर होकर हावड़ा-खातीपुरा एवं उदयपुर सिटी-फारबिसगंज के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 03007/03008, हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)- हावड़ा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल 16 मार्च को हावड़ा से 18.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 19.30 बजे भरतपुर आगमन कर 23.30 बजे खातीपुरा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल दिनांक 18 मार्च को खातीपुरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर भरतपुर 08.40 बजे आगमन कर दूसरे दिन 15.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
स्टॉपेज : यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
कोच पोजीशन : इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 03 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित 20 कोच होंगें।
- गाड़ी संख्या 09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल 11 व 18 मार्च को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन भरतपुर 02.00 बजे आगमन कर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 मार्च व 20 मार्च को फारबिसगंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भरतपुर 11.20 बजे आगमन कर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी।
स्टॉपेज : यह स्पेशल ट्रेन राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बेगूसराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
कोच पोजीशन : इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी व 01 पॉवरकार व 01 एसएलआर सहित कुल 16 कोच होंगें।