कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2025 का स्वागत किया है। उन्होंने बजट को व्यापारियों एवं मध्यम वर्ग के हितों का बताया है।
बजट मे नौकरी पेशा लोगों को इनकम टैक्स में स्टेंडर्ड डिडक्शन पर 12 लाख रुपए तक छूट दी गई है जो स्वागत योग्य है। मेडिकल एवं आईआई टी में सीटे बढ़ाई गई है, वह भी एक स्वागत योग्य है। इससे कोचिंग व्यवसाय को और नई गति मिलेगी।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयों पर कोई टेक्स नहीं लगाया जाना एवं 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी किया जाना भी सराहनीय है। टैक्स रिटर्न फाइलिंग लिमिट बढ़ाकर 4 साल किया गया है। यह बजट मध्यम वर्ग व व्यापारिक हितों के लिए एक अच्छा बजट है।
मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में सीट बढ़ाने का स्वागत

मोशन एजुकेशन के सीईओ नितिन विजय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अगले साल 10 हजार और 5 साल में 75,000 सीट बढ़ाने, 23 आईआईटी में 65,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे प्रतिस्पर्धा में कुछ राहत मिलेगी।
स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिए बजट

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने बजट की उत्कृष्ट बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही इस बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से देश को स्वस्थ और समृद्ध भविष्य प्रदान करने की दृष्टि स्पष्ट नजर आ रही है। कॅरियर सिटी कोटा के लिए भी यह बजट अच्छा है, इससे यहां तैयारी करने वाले और अधिक विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने का अवसर मिलेगा। आईआईटीज में सुविधाएं बढ़ाना, सीटें बढ़ाना युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देना है।
रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा…सबका रखा ध्यान, सौगातों की बहार: राजेश कृष्ण बिरला

इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट प्रसीडेंट एवं कोटा नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अपनी बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश की आकांक्षाओं का बजट है। इसे मध्यमवर्ग के सपनों को साकार करने वाले बजट कहा जा सकता है। बजट में बचत से निवेश की अनेक घोषणा है। कैंसर, दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए 36 दवाओं के शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इसके अलावा 6 में दवाओं को रियायती छूट दी जाएगी।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना स्वागत योग्य: चैनसिंह राठौड

कोटा बूंदी दूध उत्पादक सहकारी संघ व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड ने कहा कि बजट में राज्यों की भागीदारी के साथ ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’की घोषणा गई है। इसके अंतर्गत 100 जिलों को शामिल किया गया है जहां उत्पादन में वृद्धि, फसल विविधता अपनाने, फसल कटाई के बाद भंडारण बढ़ाने, सिंचाई की सुविधाओं में सुधार करने, दीर्घ-अवधि और लघु-अवधि, ऋण की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य रखा गया।
आत्मनिर्भर भारत का बजट: वी के जेटली

डीसीएम श्रीराम के पूर्व सीईओ और कॉरेजेस कम्यूनिटी फाउण्डेशन के चैयरमेन वी के जेटली ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए कहा कि “ये आत्मनिर्भर भारत का बजट है। इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवार के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2047 में विकसित भारत के आधारभूत ढांचे की परिकल्पना इस बजट में की गई है। जेटली ने यह भी कहा कि टैक्स के जितने भी बेनिफिट है, इसका पूरा लाभ जनता को दिया जाएगा।