OnePlus के वाटरप्रूफ फोन 13 हजार तक सस्ते, 9 मार्च तक खरीदने का मौका

0
12

नई दिल्ली। OnePlus Red Rush Days Sale: OnePlus की सेल में ग्राहकों को वनप्लस के लेटेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन्स वनप्लस 13, वनप्लस 12 और वनप्लस नोर्ड सी4 सीरीज पर धमाकेदार ऑफर्स और डील मिल जाएगी। वनप्लस की रेड रश डेज सेल 4 मार्च से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी। आइए आपको बताते हैं OnePlus की इस सेल में किस फोन पर कितने रुपये की सीधी छूट और कितने रुपये का बैंक डिस्काउंट है।

वनप्लस 13 की रेड रश डेज सेल में खरीदार 5,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर का दावा कर सकेंगे। इसके साथ ही वनप्लस 13आर पर 2000 रुपये की सीधी छूट और 3,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। ऑफर चुनिंदा बैंक कार्डों पर लागू होंगे।

वनप्लस 13 को हाल ही में भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 6,000 एमएएच सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी, 50MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है जो डुअल एक्सपोज़र एल्गोरिदम, क्लियर बर्स्ट और एक्शन मोड जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं।

OnePlus 12
वनप्लस 12 खरीदने वालों के लिए कंपनी ने वनप्लस 12 के प्राइस को 8000 रुपये कम कर दिया है। इसके अलावा फोन पर 4000 रुपये तक की बैंक छूट का फायदा भी दिया जा रहा है। जिससे टोटल डिस्काउंट 12000 रुपये का हो जाएगा। OnPlus 12 अभी OnePlus.in पर 56,999 रुपये में बिक रहा है। जो सेल में इससे बहुत कम में मिलने वाला है। वनप्लस 12 सीरीज़ में एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, शानदार 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले, तेज़ 100W SUPERVOOC चार्जिंग, हैसलब्लैड कैमरा है।

OnePlus 12R
वनप्लस 12आर खरीदार फोन को 10,000 रुपये तक की बैंक छूट और 3,000 रुपये तक के तत्काल बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite
होली से पहले शुरू हो रही वनप्लस की इस स्पेशल सेल में वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite फोन चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 1,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। इन सभी ऑफर्स का लाभ वनप्लस.इन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से उठा सकते हैं।

OnePlus Nord CE4
वैलेंटाइन सेल में ग्राहकों को वनप्लस नॉर्ड CE4 की खरीद पर 2000 रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी। वनप्लस नॉर्ड CE4 खरीदने वाले ग्राहक को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट का फायदा ले सकते हैं। वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी600 प्राइमरी सेंसर है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।