सरकार ने पेश किया 50 लाख करोड़ का बजट, जानिए किसको कितना फंड

0
14

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट अनुमान 50,65,345 करोड़ रुपये है, जिसमें कुल पूंजीगत व्यय 11,21,090 करोड़ रुपये है। इसमें राज्यों को 25,01,284 करोड़ रुपये मिलेंगे।

सरकार ने बताया कि बजट में कुल राजस्व प्राप्ति 34,20,409 करोड़ रुपये है। वहीं पूंजीगत प्राप्तियां 16,44,936 करोड़ रुपये हैं। सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों के लिए भी बजट तय किया है। आइए जानते हैं कि सरकार ने बजट में किस मंत्रालय को कितना फंड आवंटित किया है। 

मंत्रालय/विभागबजट (रुपये में)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय1.37 लाख करोड़ रुपये
परमाणु ऊर्जा विभाग3,992 करोड़ रुपये
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय1.61 लाख करोड़ रुपये
नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय2,400 करोड़ रुपये
कोयला मंत्रालय501 करोड़ रुपये
आयुष मंत्रालय3,992 करोड़ रुपये
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय18,446 करोड़ रुपये
दूरसंचार मंत्रालय1.08 लाख करोड़ रुपये
उपभोक्ता मंत्रालय2.15 लाख करोड़ रुपये
सहकारिता मंत्रालय1,186 करोड़ रुपये
कॉरपोरेट मंत्रालय11,561 करोड़ रुपये
संस्कृति मंत्रालय3,360 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्रालय6.81 लाख करोड़ रुपये
पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास मंत्रालय5,915 करोड़ रुपये
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय3,649 करोड़ रुपये
शिक्षा मंत्रालय1.28 लाख करोड़ रुपये
आईटी मंत्रालय26,000 करोड़ रुपये
पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय3,412 करोड़ रुपये
विदेश मंत्रालय20,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्रालय19.3 लाख करोड़ रुपये
मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय7,544 करोड़ रुपये
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय4,364 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय99,000 करोड़ रुपये
भारी उद्योग मंत्रालय7,680 करोड़ रुपये
गृह मंत्रालय2.33 लाख करोड़ रुपये
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय96,000 करोड़ रुपये
सूचना प्रसारण मंत्रालय4,358 करोड़ रुपये
जलशक्ति मंत्रालय99,000 करोड़ रुपये
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय32,000 करोड़ रुपये
कानून एवं न्याय मंत्रालय5,850 करोड़ रुपये
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय23,000 करोड़ रुपये
खनन मंत्रालय3,000 करोड़ रुपये
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय3,350 करोड़ रुपये
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय26,000 करोड़ रुपये
पंचायती राज मंत्रालय1,185 करोड़ रुपये
संसदीय कार्य मंत्रालय66 करोड़ रुपये
कार्मिक मंत्रालय2,708 करोड़ रुपये
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय19,000 करोड़ रुपये
नियोजन मंत्रालय1,000 करोड़ रुपये
बंदरगाह, पोत एवं जलमार्ग मंत्रालय3,470 करोड़ रुपये
ऊर्जा मंत्रालय21,000 करोड़ रुपये
रेल मंत्रालय2.55 लाख करोड़ रुपये
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय2.87 लाख करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास मंत्रालय1.90 लाख करोड़ रुपये
विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय38,000 करोड़ रुपये
कौशल विकास मंत्रालय6,100 करोड़ रुपये
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय14,000 करोड़ रुपये
अंतरिक्ष मंत्रालय13,000 करोड़ रुपये
सांख्यिकी मंत्रालय5,400 करोड़ रुपये
इस्पात मंत्रालय3,362 करोड़ रुपये
टेक्सटाइल मंत्रालय5,272 करोड़ रुपये
पर्यटन मंत्रालय2,541 करोड़ रुपये
आदिवासी कल्याण मंत्रालय14,000 करोड़ रुपये
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय26,000 करोड़ रुपये
युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय3,794 करोड़ रुपये