कोटा में चुनाव से पहले होंगे 500 करोड़ से ज्यादा के काम

0
996
एरोड्रम सर्किल पर रोज लगता है जाम।

कोटा। चुनावी वर्ष के दौरान यूआईटी शहर में 500 करोड़ से अधिक के काम कराएगी। इसमें एयरपोर्ट चौराहे और स्टेशन पर फ्लाईओवर के साथ ही प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम भी शामिल है। सभी कामों के लिए संभावित बजट भी जारी कर दिया गया है। अब कंसल्टेंट नियुक्त करके डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। इसमें कई प्रोजेक्ट की निविदाएं भी जारी कर दी गई है। 

यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में काम कराने की योजना बनाई है, ताकि कोई विधायक विरोध नहीं करे।इसी तरह स्टेशन इलाके के दो रास्तों में बार-बार लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए वहां फ्लाईओवर की योजना बनाई गई है। इसकी डिजाइन तैयार करवा ली गई है।

अब इसकी डीपीआर तैयार होगी।मेहता ने कहा कि ये सभी काम चुनाव से पहले पूरे कराने की कोशिश की जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एयरपोर्ट चौराहे पर फ्लाईओवर बनाना जरूरी है।