Hisar Special Train: कोटा होकर संचालित हिसार-तिरूपति स्पेशल में तीन कोच बढ़ाए

0
9

कोटा। Hisar-Tirupati Special Train: रेलवे प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल में 1 थर्ड एसी एवं 2 स्लीपर कोच की स्थाई बढ़ोतरी की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरूपति स्पेशल, हिसार से 1 फरवरी से एवं गाड़ी संख्या 04718 तिरूपति-हिसार स्पेशल, तिरूपति से 03 फरवरी से बढ़ाये गए 1 थर्ड एसी एवं 2 स्लीपर कोच के साथ संचालित होगी।

कोच संरचना-अब इस स्पेशल गाड़ी में 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच एवं 2 एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगें।