नई दिल्ली। Samsung Galaxy phones Secrets: सैमसंग दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स में से एक है और इसके स्मार्टफोन दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी लाइनअप सबसे प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स में शामिल है और इसमें कुछ हिडेन फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Bixby Tools Suite
बेशक अब यूजर्स को Gemini AI के साथ ढेरों AI फीचर्स का फायदा मिलता हो लेकिन अब भी कंपनी Bixby असिस्टेंट के साथ कई खास टूल्स का फायदा दे रही है। यूजर्स को ऐप कंट्रोल करने से लेकर बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइज करने तक के लिए खास टूल्स का फायदा मिलता है।
Edge Panels
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में यूजर्स को एक किनारे से स्वाइप करने पर कुछ ऐप्स और सेटिंग्स वाला एक बार दिखाया जाता है। इस एज-पैनल को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है और यूजर्स क्विक ऐप्स ऐक्सेस कर सकते हैं। यहां कंपास से लेकर नोटपैड तक ऐड किया जा सकता है।
Good Lock
खास गुड लॉक ऐप डाउनलोड करने के बाद सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिल जाते हैं। ऐसे कई मॉड्यूल्स हैं, जिनके इस्तेमाल से यूजर्स को होम स्क्रीन और लॉकस्क्रीन पर कई ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसके अलावा रियर पैनल पर टैप करने भर से ऐप लॉन्च करने या स्क्रीनशॉट लेने जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके जरिए फोन का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है।
Video Call Effects
सैमसंग यूजर्स को स्मार्टफोन के एडवांस्ड सेटिंग्स सेक्शन में खास फीचर्स मिलते हैं, जिनका फायदा वीडियो कॉलिंग के दौरान किया जा सकता है। इन बिल्ट-इन इफेक्ट्स और फीचर्स को Google Meet से लेकर Zoom मीटिंग्स और WhatsApp वीडियो कॉल्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। आप एक बार में ही बैकग्राउंड ब्लर या बैकग्राउंड एडिट कर सकते हैं
Shared Albums
यूजर्स को सैमसंग गैलरी ऐप्लिकेशन में एक खास शेयर्ड एलबम फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप एक एलबम बनाकर उसे बाकियों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस एलबम के फोटो ना सिर्फ बाकी लोग देख सकते हैं बल्कि वे इस एलबम में फोटोज ऐड भी कर सकते हैं।