RPSC RAS प्रीलिम एडमिट कार्ड 30 जनवरी को होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
8

अजमेर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा/ RPSC RAS) 2024 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा जिसके लिए आज एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।

आवेदनकर्ता SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व यानी कि 30 जनवरी 2025 को सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश जारी होते ही अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर या एसएसओ पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  4. इसके बाद प्रवेश पत्र ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा पैटर्न
आरपीएससी आरएएस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र में सवाल सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय से पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।

माइनस मार्किंग का भी प्रावधान
आपको बता दें कि प्रश्न पत्र के लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित हैं। सभी प्रश्नों के लिए समान अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

पद विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 733 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा के लिए 346 पद और राजस्थान अधीनस्थ सेवा के लिए 387 पद आरक्षित हैं।