नई दिल्ली। रियलमी मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस फोन का नाम Realme Neo 7 SE (RMX5080) है। इस महीने की शुरुआत में इस फोन को 3C और TENAA जैसे चाइनीज सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स के डेटाबेस में देखा जा चुका है।
पहले TENAA लिस्टिंग में इस फोन के फोटो और बैटरी डीटेल्स को शेयर किया गया है। रियलमी के इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन अब TENAA पर लिस्ट हो गए हैं। तो आइए जानते हैं, रियलमी के इस फोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
संभावित फीचर्स
रियलमी पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि यह फोन डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट के साथ आएगा। पिछली TENAA लिस्टिंग में कहा गया था कि यह फोन 6850mAh की बैटरी से लैस होगा, जिसकी टिपिकल वैल्यू 7000mAh की हो सकती है। अपडेटेड TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 2780×1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे देखने को मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। TENAA की मानें, तो यह फोन 8जीबी, 12जीबी, 16जीबी और 24जीबी रैम के साथ आएगा। फोन 128जीबी से 1टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ TENAA पर लिस्ट है। हालांकि, जरूरी नहीं कि मार्केट में इन सबकी एंट्री हो।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही यह फोन IR Blaster से भी लैस होगा। रियलमी का यह फोन 162.53 x 76.27 x 8.56mm डाइमेंशन वाला है। इसका वेट 212.1 ग्राम है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि यह अगले महीने यानी फरवरी में मार्केट में एंट्री कर सकता है।