Stock Market: सेंसेक्स 565 अंक उछल कर 76400 के पार, निफ्टी 23155 पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरियाली लौट आई और बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 565.09 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 76,403.45 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 130.70 (0.57%) अंक मजबूत होकर 23,155.35 पर बंद हुआ। इस दौरान आईटी शेयरों में मजबूती दिखी।

बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने अपने नतीजे जारी किए। तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार बुधवार (22 जनवरी) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसीस के बीच आईटी (IT) और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में तेजी की वजह से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी आज बढ़त में खुला हालांकि, कारोबार के दौरान यह 22,981 तक नीचे चला गया था। अंत में निफ्टी 131 अंक या 0.57% चढ़कर 23,155 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% से चढ़कर बंद हुए। टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, एचसीएल टेक, रिलायंस और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर गिरावट में रहे।