जम्मूतवी में कार्य के चलते कोटा होकर संचालित 13 ट्रेनों के कुछ फेरे निरस्त

0
6

कोटा। 13 Trains trips cancelled: रेल प्रशासन ने जम्मूतवी में कार्य के चलते कोटा होकर संचालित 13 ट्रेनों के कुछ फेरे निरस्त किये हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के लिए जम्मूतवी यार्ड में 15 जनवरी से 6 मार्च तक नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण कोटा से एवं कोटा होकर संचालित होने वाली 13 गाड़ियों के कुछ फेरे निरस्त किए गए है।

प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी एवं 3 मार्च को निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 22942 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी एवं 5 मार्च को निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी एवं 5 मार्च को निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी एवं 6 मार्च को निरस्त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी एवं 01 मार्च को निरस्त रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णों देवी कटरा- कोटा एक्सप्रेस 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी एवं 2 मार्च को निरस्त रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल- श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 2 एवं 3 मार्च को निरस्त रहेगी।
  8. गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस 4, 5 एवं 7 मार्च को निरस्त रहेगी।
  9. गाड़ी संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 4 मार्च को निरस्त रहेगी।
  10. गाड़ी संख्या 12476 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस 3 मार्च को निरस्त रहेगी।
  11. गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 5 मार्च निरस्त रहेगी।
  12. गाड़ी संख्या 12474 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस 6 मार्च को निरस्त रहेगी।
  13. गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णों देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस 1 मार्च को निरस्त रहेगी।