नई दिल्ली। Soyabean Price This Week: सरकारी खरीद के बावजूद सोयाबीन का थोक मंडी भाव सरकारी समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहा है। वैसे 4-10 जनवरी वाले सप्ताह में इसके दाम में नरमी का सिलसिला थम गया जोकि कम आवक के बीच क्रशिंग-प्रोसेसिंग इकाइयों की लिवाली कुछ बढ़ गई। दरअसल सोयाबीन का भाव समर्थन मूल्य से 600-700 रुपए प्रति क्विंटल नीचे चल रहा है।
सोया तेल (रिफाइंड): समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोयाबीन के थोक मंडी मूल्य में 25-50 रुपए प्रति क्विटल का सुधार होने से सोया रिफाइंड तेल के दाम में भी प्रति 10 किलो पर 20 से 40 रुपए तक का इजाफा हो गया। इसका भाव कोटा में 25 रुपए तथा कांडला एवं हल्दिया में 35-35 रुपए प्रति 10 किलो बढ़ गया।
आवक: सोयाबीन की दैनिक आवक 2.80 से 3.00 लाख बोरी के बीच हो रही है। यदि सरकारी खरीद की गति तेज होती तो इसके दाम में अच्छी वृद्धि हो सकती थी।
डीओसी: लेकिन सोया डीओसी में मांग कमजोर देखी जा रही है जिससे आलोच्य सप्ताह के दौरान इसकी कीमतों में 500 से 1000 रुपए प्रति टन तक की गिरावट दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के एक प्लांट में वह 1200 रुपए घटकर 27,800-31,300 रुपए प्रति टन रह गया। पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने से घरेलू फीड एवं पॉल्ट्री उद्योग में मांग कमजोर है।
उत्पादन: उधर अर्जेन्टीना एवं ब्राजील में भाव नरम पड़ने से भारतीय सोयामील निर्यातकों को परेशानी हो रही है। ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन उछलकर 1700 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है जिससे वैश्विक बाजार भाव पर आगे भी दबाव बरकरार रहने की संभावना है।