नई दिल्ली। CBSE CTET Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
CBSE CTET Result 2024 Direct Link
सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 ऐसे चेक कीजिए
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए कैंडिडेट एक्टिविटी में जाकर ‘CTET Dec 2024 Result’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
- अब आप अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
CTET रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अब इसके बाद, योग्य अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। CTET प्रमाणपत्र 2024 को अभ्यर्थियों के लिए डिजिलॉकर और उमंग पोर्टल पर उपलब्ध किया जाएगा।
सीटीईटी परिणाम जारी होने के बाद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर अपलोड करता है, ताकि सभी अभ्यर्थी अपना प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकें।
सीटीईटी प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों का डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर अकाउंट होना आवश्यक है। आप अपना डिजिलॉकर अकाउंट ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं।
डिजिलॉकर से CTET प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in या फिर ऐप पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको डिजिलॉकर अकाउंट में अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पर आपको अपना CTET प्रमाणपत्र मिलेगा।
- अब आप अपने CTET प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर लीजिए।
यह एक वैलिड डिजिटल प्रमाणपत्र होता है, जिसका उपयोग अभ्यर्थी सरकारी और अन्य संस्थानों में कर सकते हैं। CTET प्रमाणपत्र आजीवन के लिए वैलिड होता है।