Jee Mains: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन फर्स्ट सेशन 22 जनवरी से, सिटी स्लिप जल्द ही

0
4

नई दिल्ली। Jee Mains first session: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन फर्स्ट सेशन की शुरुआत 22 जनवरी, 2025 से हो रही है। पहले सत्र के लिए आखिरी परीक्षा 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस सत्र के लिए जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की जाएगी।

यह आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर रिलीज की जाएगी। स्लिप रिलीज होने के बाद परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में रिलीज होनी थी, लेकिन फर्स्ट वीक तो बीत चुका है लेकिन अभी तक परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची रिलीज नहीं हुई है।

हालांकि, अब उम्मीद है कि यह कभी भी जारी हो सकती है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि , वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें। बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों और विदेश के 15 शहरों में किया जाएगा।

बता दें कि यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य शामिल हैं। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जेईई मेन फर्स्ट सेशन एग्जाम का फुल शेड्यूल

  1. जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगा।
  2. यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा।
  3. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
  4. जेईई मेन पेपर 2 ( पेपर 2ए, बीआर्क), (पेपर 2बी ,बी.प्लानिंग) 30 जनवरी, 2025 को होगा। यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemains.nta.nic.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा सिटी स्लिप’। अपने खाते में लॉग इन करें और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।