CMA Result: सीएमए दिसंबर फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डायरेक्ट चेक

0
8

नई दिल्ली। ICMAI CMA Result 2024: द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने दिसंबर में हुई सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

अगर आप भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी डालकर लॉग इन करना होगा।

उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी बता दें कि उनको सीएमए परीक्षा का रिजल्ट ईमेल या एसएमएस के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही चेक करना पड़ेगा।

दिसंबर सेशन का कैसे करें रिजल्ट चेक

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सीएमए दिसंबर रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको मांगी जा रही जानकारी को डालकर लॉग इन करना होगा।
  4. अब आप की स्क्रीन पर सीएमए दिसंबर सेशन 2024 का रिजल्ट आ जाएगा।
  5. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का आप प्रिंट आउट भी निकाल लीजिए।

ICMAI CMA Foundation Result 2024 Direct Link

बोर्ड के अनुसार किसी भी छात्र को सीएमए परीक्षा पास करने के लिए सभी पेपर में मिलाकर 50 प्रतिशत अंक और हर एक पेपर में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने 15 दिसंबर 2024 को सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन दिसंबर सेशन का आयोजन किया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 12 बजे तक हुआ था।

दूसरी शिफ्ट में पेपर 3 और पेपर 4 का आयोजन किया गया था, जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक था। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का था। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से ओएमआर (OMR) शीट पर हुआ था।