कोटा। Swayamsiddha Handicraft Exhibition: स्वयंसिद्धा लघु उद्योग भारतीय महिला इकाई द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत 10-11-12, जनवरी को शुभम गार्डन झालावाड़ रोड पर एक हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस तरह की हस्तशिल्प उद्योग प्रदर्शनी के आयोजन अति आवश्यक हैं।
कोटा की महिला इकाई उद्यमियों द्वारा जो हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जा रहा है, वह आने वाले समय में कोटा के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद का प्रदर्शन एवं बिक्री करने के लिए एक मंच उपलब्ध होता है जो एक अच्छा प्रयास है।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई की अध्यक्ष शशि मित्तल ने बताया कि लघु उद्योग भारती की महिला इकाई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देकर उद्योग जगत में स्थापित करने में सहायता करती हैं और स्व-रोजगार के लिए प्रेरित कर उनके द्वारा बने उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने का कार्य करती हैं।
महिला उद्यमियों के हस्त शिल्प एवं कुटीर उद्योग से कोटा की नई पहचान बनेगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से देशभर की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद का प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।
स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी मेले में इकाई द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वास्तविक महिला उद्यमियों को एक उपयुक्त बाजार प्राप्त हो तथा जिसके माध्यम से उनके उत्पादों को पर्याप्त मान्यता मिले।
इस हस्त-शिल्प प्रदर्शनी मेले में 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। जहां पर एक ही छत के नीचे हैंडीक्राफ्ट, घरेलू उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी, फैशन परिधान, सजावट के समान एवं खाने पीने की वस्तुएं बढ़िया क्वालिटी की उचित दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है।