दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कल से कोटा-बूंदी तक टोल वसूली शुरू, जानिए नई दरें

0
6

कोटा। Toll collection on Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कोटा से बूंदी वाले 80 किलोमीटर हिस्से पर 31 दिसंबर से टोल वसूली शुरू हो रही है। वाहनों को गोपालपुरा से लेकर लबान तक टोल चुकाना होगा। NHAI ने टोल दरें भी तय कर दी हैं, जो ₹1.83 से ₹12 प्रति किलोमीटर तक होंगी।

24 घंटे में उसी टोल से दोबारा गुजरने पर दोगुना नहीं, बल्कि डेढ़ गुना टोल देना होगा, यानी ₹2.7 से ₹18 प्रति किलोमीटर। मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिससे 50 बार आना-जाना हो सकेगा।

80 किलोमीटर लंबे हिस्से पर लगेगा टोल
कोटा से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 80 किलोमीटर लंबे हिस्से पर 31 दिसंबर से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यह हिस्सा कोटा जिले के गोपालपुरा से शुरू होकर बूंदी जिले के लबान तक जाता है। इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले सभी वाहन चालकों को टोल चुकाना होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। NHAI के कोटा यूनिट के पीडी संदीप अग्रवाल ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के कोटा वाले हिस्से में टोल की दरें ₹1.83 से ₹12 प्रति किलोमीटर तक होंगी।

पास के जरिए एक महीने में 50 बार एंट्री और एग्जिट
अगर आप 24 घंटे के अंदर उसी टोल प्लाजा से दोबारा गुजरते हैं, तो आपको ₹2.7 से ₹18 प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल चुकाना होगा। यह डेढ़ गुना दरें हैं। अच्छी बात यह है कि अगर आप 24 घंटे के अंदर एक ही टोल प्लाजा से एंट्री और एग्जिट करते हैं, तो आपको टोल शुल्क में 25% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, मासिक पास की सुविधा भी शुरू की जा रही है। इस पास के जरिए आप एक महीने में 50 बार एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं। मासिक पास बनवाने पर टोल शुल्क में 33% की छूट मिलेगी। मासिक पास के लिए आप NHAI की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी जो नियमित रूप से इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करते हैं।

एक्सप्रेस-वे पर रहेगी टोल की यह दरें
वाहन सिंगल एंट्री 24 घंटे में वापसी
कार/जीप- 1.8 से 2.70
एलसीवी- 3.4 से 5.0
ट्रक/बस- 6.25 से 9.30
3 एक्सल- 6.80 से 10.20
4-6 एक्सल- 9.80 से 14.75
ओवरसाइजड- 12 से 18

गोपालपुरा से लबान तक यह रहेगा टोल (रुपए में)
वाहन सिंगल एंट्री 24 घंटे में वापसी
कार/जीप- 190 से 285
एलसीवी- 310 से 465
ट्रक/बस- 645 से 965
3 एक्सल- 700 से 1065
4-6 एक्सल- 1010 से 1520
ओवरसाइजड- 1230 से 1850