Stock Market: सेंसेक्स 210 अंक टूटकर 78500 से नीचे, निफ्टी 23745 पर

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50 सोमवार को गिरावट के साथ में खुले। सेंसेक्स 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर ओपन हुआ जबकि निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 23,800 के नीचे फिसल गया।

सुबह 9:38 AM सेंसेक्स 210 अंक टूटकर 78488 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 68 अंकों के नुकसान के साथ 23745 पर है। गिरावट के बीच अडानी एंटरप्राइजेज 2.63 फीसद ऊपर 2473.25 रुपये पर पहुंच कर निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर है। अडानी पोर्ट्स भी इस लिस्ट में हैं, जिसमें 1.88 पर्सेंट की तेजी है। इनके अलावा अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्राटेक और आईटीसी भी हरे निशान पर हैं।

शुक्रवार को बाजार का हाल
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (27 दिसंबर) को 226.59 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी की वृद्धि लेकर 23,813.40 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 13.23 अरब रुपये (155 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों ने पिछले आठ सेशन में शुद्ध रूप से इक्विटी खरीदी।

वैश्विक बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे। चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर जापान का निक्की इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेलीकॉम स्टॉक, वोडाफोन आइडिया (वीआई), ज़ाइडस वेलनेस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनटीपीसी, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, कॉफोर्ज समेत पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे।