CA Final Result: सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

0
8

ICAI CA Final Result : नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार देर रात को आईसीएआई सीए के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। फाइनल रिजल्ट को, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको सीए फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
  4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

ICAI CA Foundation November Result 2024 Direct Link

सीए फाइनल टॉपर्स
आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 में हैदराबाद के हेरंब महेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने टॉप किया है। दोनों ने 84.67 फीसदी अंक पाकर रैंक 1 प्राप्त की है। वहीं दूसरे स्थान पर अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह रही हैं और उन्हें 83.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। तीसरा स्थान कोलकाता की किंजल अजमेरा को मिला है और उन्हें 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 ग्रुप 1 की परीक्षा में कुल 66987 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 11253 उम्मीदवार ही परीक्षा पास करने में सफल रहे। जिनका पासिंग पर्सेंटेज 16.8 फीसदी है।

ग्रुप 2 की परीक्षा में कुल 49459 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 10566 उम्मीदवार ही परीक्षा पास करने में सफल रहे। जिनका पासिंग पर्सेंटेज 21.36 फीसदी है।

ग्रुप I और ग्रुप II दोनों ग्रुप के लिए कुल 30763 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सिर्फ 4134 उम्मीदवार ही परीक्षा पास करने में सफल घोषित किए गए। जिनका पासिंग पर्सेंटेज 13.44 प्रतिशत है।