कोटा के व्यापारियों से चोथ वसूली करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा: पुलिस

0
23

परकोटे में स्थित सभी बा‌जारों में पुलिस सहायता बोर्ड लगे: कोटा व्यापार महासंघ

कोटा। पुलिस उपअधीक्षक राजेश टेलर ने कोटा व्यापार महासंघ को भरोसा दिलाया कि व्यापारियों से चोथ वसूली करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना मे लिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले कोटा व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक मंगलवार को मेडीकल व्यवसाइयों को डरा धमका कर चोथ वसूली करने के मामले में पुलिस प्रशासन के साथ हुई।

बैठक में पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर , रामपुरा थानाधिकारी बृजबाला, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, सचिव यश मालवीय, कोटा डिस्ट्रिट केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी, छावनी दुकानकार संघ के सचिव नरेन्द्र चौहान, रामपुरा व्यापार संघ के रामलाल नागर आदि के बीच हुई।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारियो को डरा धमका कर चोथ वसूली करने की शिकायतें मिल रही हैं। माहेश्वरी ने कहा कि परकोटे के अन्दर हाड़ौती के मुख्य बाजार हैं। इसमें इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं किया जायेगा। अपराधियों को तुरन्त गिरफ़्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इतजाम हों, बाजारों में सम्बधित थानों के बीट इंचार्ज थाना अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक के मोबाइल नम्बर के बोर्ड लगाये जायें जिससे हर व्यापारी ऐसी वारदातो की सूचना पुलिस को दे सकें।

साथ ही क्षेत्रीय व्यापार संघो के साथ हर माह सम्बंधित थानों के पुलिस प्रशासन की बैठक हो, जिसमें अति‌क्रमण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग एवम कानून व्यवस्था के लेकर चर्चा हो । माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्रीय व्यापार संघ पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने को तैयार है।

पुलिस उपअधिक्षक राजेश टेलर ने पुलिस प्रशासन व्यापार संघों के साथ मिलकर क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त करने का प्रयास कर रही है। हमने बाजारों में बोर्ड लगाकर पुलिस सहायता के फोन नम्बर लगाने की मुहिम चालू कर दी है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा अपने प्रतिष्ठान के अन्दर व बाहर एव सीसीटीवी कैमरे लगवायें। निडर होकर अपराधियों के बारे में हमे सूचना दें। हम ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए कटिबद्ध हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि परकोटे के अन्दर के बाजारों में यातायात एवं पार्किंग को सुगम बनाने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्धारित मापदण्डों की पालना में क्षेत्र के व्यापार संघ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।