नई दिल्ली। Hero Vida V2 Lite Scooter: हीरो मोटोकॉर्प अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा V2 लाइट होगी। बता दें कि हीरो विडा V2 लाइट बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है। आइए जानते हैं हीरो के अपकमिंग अफॉर्डेबल स्कूटर के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
बता दें कि हीरो विडा V2 लाइट में मौजूदा विडा V1 स्कूटर जैसा ही डिजाइन हो सकता है। हालांकि, हीरो विडा V2 लाइट में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा, अपकमिंग स्कूटर में 2.2kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। हीरो विडा V2 लाइट की टॉप स्पीड 69kmph होगी। वहीं, हीरो विडा V2 लाइट की बैटरी 3:30 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी।
संभावित कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हीरो विडा V2 लाइट में फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूटर में फॉलो-मी-होम लाइट, कीलेस ऑपरेशन, क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एलईडी लाइट भी दी जा सकती है। बता दें कि कंपनी हीरो विडा V2 लाइट को मैट एब्रैक्स ऑरेंज, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉसी ब्लैक और मैट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये हो सकती है।