Forex Reserve: लगातार 8वें सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

0
17

नई दिल्ली। Foreign Exchange Reserve: लगातार 8वें सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, उधर पाक का बढ़ता ही जा रहा है! भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में इन दिनों भारी उठापटक देखने को मिल रही है। किसी किसी दिन बाजार में बड़ी गिरावट भी दिख रही है।

इसकी वजह विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालना है। तभी तो बीते 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $1.3 billion की तेज गिरावट हुई है। यह लगातार आठवां सप्ताह है, जबकि अपना भंडार घटा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 नवंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $1.310 billion की गिरावट हुई है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब घट कर $656.582 billion रह गया है। यह पांच महीने का न्यूनतम स्तर है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 17.76 अरब डॉलर घटा था। इसी साल 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर था। यह अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) भी घटी हैं। 22 नवंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $3.043 Billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 566.791 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व बढ़ गया
बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार बढ़ गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 22 नवंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में $1.828 Billion की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 67.573 Billion का हो गया है।

एसडीआर में गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 79 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 17.985 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में में भी कमी हुई है। इस सप्ताह इसमें $15 Million की कमी हुई है। अब यह घट कर $ 4.232 Billion का रह गया है।