नई दिल्ली। Stock Market Closed: फ्लैट नोट पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी आई। शुक्रवार को बाजार में बढ़त की अगुवाई हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों ने की। इसके अलावा, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी से भी बाजार को बढ़ावा मिला।
30 शेयरों वाल, बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 79,802.79 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,026.18 और 79,923.90 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत मजबूत होकर 24,131.10 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,927.15 और 24,188.45 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, सन फार्मा, M&M, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, रिलायंस, L&T, HUL, JSW स्टील, टाइटन, ICICI बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, TCS, NTPC, HCL टेक, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, ITC, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।