Muhurat Trading: शेयर बाजार में आज निवेश का मौका, जानिए कितने बजे है मुहूर्त

0
4

नई दिल्ली। Muhurat Trading 2024: दिवाली 2024 के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में खास मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हो रहा है। यह ट्रेडिंग हर साल दिवाली पर एक घंटे के लिए होती है। भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों के अनुसार, इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी। यानी आज शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच ट्रेडिंग होगी और ट्रेड में बदलाव का समय 7:10 बजे तक रहेगा।

भारतीय शेयर बाजार में आज मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की सूचना के अनुसार, यह सत्र शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि सभी इंट्राडे पोजिशन को सत्र के समापन से 15 मिनट पहले, यानी 6:45 बजे, स्वत: समाप्त कर दिया जाएगा। इसलिए, इस दौरान किए जाने वाले ट्रेड्स में सावधानीपूर्वक योजना की आवश्यकता होगी।

दिवाली पर निवेश का खास मौका
भारत में दिवाली को वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में माना जाता है, इसलिए स्टॉकब्रोकर और निवेशक इस दिन ट्रेडिंग को खास मानते हैं। कई लोग मानते हैं कि इस दौरान शेयर खरीदने से अगले साल में समृद्धि आती है। मुहूर्त ट्रेडिंग के इस समय में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करने और नए अकाउंट खोलने का मौका लेते हैं। यह सत्र भले ही प्रतीकात्मक हो, लेकिन इसमें निवेशक सक्रिय रहते हैं। अनुभवी निवेशक भी अपने पोर्टफोलियो में सुधार के लिए इस मौके का इस्तेमाल करते हैं। इस सत्र का समय कम होता है, इसलिए बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव हो सकता है। 1 नवंबर को होने वाले इस सत्र का नए और अनुभवी निवेशक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार का ऐतिहासिक प्रदर्शन
मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार का प्रदर्शन हमेशा खास रहा है। पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग सत्रों में से 13 बार बीएसई सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है, जिससे निवेशकों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। 2008 में तो सेंसेक्स ने सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया था, जब यह 5.86 प्रतिशत बढ़कर 9,008 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम आमतौर पर कम रहता है, और सिर्फ कुछ चुनिंदा स्टॉक ही इस सीमित समय में बड़ी हलचल दिखाते हैं।