Rising Rajasthan: राजस्थान सरकार ने किए 12.5 लाख करोड़ के निवेश समझौते

0
25

नई दिल्ली। Rising Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को होने जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश सम्मेलन के पहले दिल्ली और मुंबई में हुए रोड शो के दौरान 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए हैं।

दिल्ली में एक रोडशो को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘मुंबई में (अगस्त में) हुए रोडशो के दौरान अक्षय ऊर्जा, सीमेंट, ऑटो कंपोनेंट्स, बैटरी स्टोरेज के क्षेत्रों में निवेश के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये के समझौते हुए हैं। इससे राजस्थान में 7 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।’ दिल्ली में रोड शो के दौरान 8 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त समझौते हुए हैं।’

‘शर्मा ने कहा कि राजस्थान कारोबारियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है और निवेशकों को सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘इसके पहले निवेशक राजस्थान छोड़कर चले गए, क्योंकि फाइलों के काम में देरी होती थी। निवेश को लेकर हमने अपनी नीतियां सरल की हैं और राजस्थान में कारोबार करना आसान हुआ है।’

शर्मा ने कहा कि इन कदमों से राजस्थान नई ऊंचाइयों को छुएगा और रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। साथ ही अगले 5 वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 अरब डॉलर से दोगुना करके 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार किया जा सकेगा।