नए अंदाज में नजर आएगी अब डिजायर

0
1082

नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट सिडान का कॉन्सेप्ट इंडिया में नया नही है लेकिन इसने सही मायने में रफ्तार पकड़ी 2008 में जब मारुति सुजुकी ने डिजायर को लॉन्च किया। हालांकि, इससे पहले भी टाटा ने इंडिगो को पेश किया था लेकिन ये कार इस सेगमेंट को स्टैब्लिश नही कर पाई थी। ये काम किया डिजायर ने, और तब से इस सेगमेंट की लीडर बनी हुई है।

पिछले कुछ सालों में डिजायर को होंडा अमेज, ह्यूंदै एक्सेंट, फोर्ड ऐस्पायर और हाल में लॉन्च हुई टाटा टीगौर से तगड़ा कॉम्पिटिशन मिला है। मार्किट लीडर बने रहने के लिए मारुति अब डिजायर को नए अवतार में पेश कर रही है। 16 मई को इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा और मई के पहले हफ्ते में ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

इसे सुजुकी के लेटेस्ट 5th जनरेशन प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसमें कई नई खूबियां डाली गई हैं। नई डिजायर का लुक ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न है। सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। ड्यूल एयर बैग्स और ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वील बेस बढ़ाया गया है, जिससे अब कार में ज्यादा स्पेस बन गई है। इंटीरियर में वुड फिनिश इसके प्रीमियम फैक्टर को बढ़ाता है।

फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील पहली बार मारुति की किसी कार में लगाया गया है। टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स मिलेंगे। रियर एसी वेंट भी दिया गया है। इंजन ऑप्शन्स वही पुराने वाले हैं। बेस मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट्स में ऑटो गियर शिफ्ट या AMT का ऑप्शन भी दिया गया है।