रोटरी क्लब की व्यापारिक शाखा आरएमबी रोटरी क्रॉस चैप्टर मीटिंग में शामिल

0
4

कोटा। रोटरी क्लब कोटा की व्यापारिक शाखा रोटरी मीन्स बिजनेस के दल ने उदयपुर में आयोजित जोनल क्रॉस चैप्टर संगोष्ठी में भाग लिया। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि इस संगोष्ठी में कोटा सहित जयपुर, अहमदाबाद, बड़ौदा, दिल्ली से 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल आरएब के वाईस चेयरमैन अरविन्द कुमार बत्रा रहे। आरएमबी कोटा चैप्टर के 15 सदस्यों ने भाग लिया।

आरएमबी रोटरी क्लब की शाखा है जहां रोटेरियन एक-दूसरे के साथ व्यापार करके और व्यापार रेफरल पास करके एक-दूसरे के व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करते हैं। क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि आरएमबी अध्यक्ष डॉ. नीरल बरथुनिया ने अन्य शहरों से आए आरएमबी के अन्य नेताओं के साथ एक पैनल चर्चा में रोटरी क्लब कोटा और आरएमबी चैप्टर कोटा का प्रतिनिधित्व किया।

आरएमबी कोटा चैप्टर के निदेशक दीपक मेहता भी इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह संगोष्ठी एक सफल आयोजन था। जहां व्यापारिक नेताओं और वक्ताओं ने प्रतिनिधियों को हाल के समय में व्यापार कैसे करें। इसके बारे में प्रेरित किया।