वोडाफोन 348 रु में दे रहा 56GB डाटा, लेकिन वैलिडिटी 28 दिन की

0
693

नई दिल्ली। टेलिकॉम क्षेत्र में प्राइज वॉर के चलते वोडाफोन जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वोडाफोन इण्डिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है।

इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 56GB डाटा के साथ वॉयस कालिंग बेनिफिट्स मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। प्लान की कीमत 348 रुपये है।

वोडाफोन का यह प्लान एयरटेल और जियो के प्लान को सीधी टक्कर देता है। एयरटेल के 349 रुपये के प्लान और जियो के 399 रुपये के प्लान का मुकाबला वोडाफोन के इस नए 348 रुपये के प्लान से है। 348 रुपये के इस नए प्लान के अंतर्गत वोडाफोन प्रति दिन 2GB डाटा दे रहा है।

इसी के साथ वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी ऑफर कर रहा है। लेकिन इस प्लान में सीमाएं भी है। जैसे की कालिंग के लिए प्रति दिन 250 मिनट की सीमा रखी गई है। इसका मतलब जो यूजर्स यह प्लान लेंगे वो एक दिन में 250 मिनट से ज्यादा की फ्री कलिंग नहीं कर सकते। प्रति हफ्ते की कालिंग की सीमा 1000 कालिंग मिनट्स की है।