2024 हीरो ग्लैमर 125 बाइक नए फीचर्स एवं कलर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
5

नई दिल्ली। 2024 hero glamour 125 Bike: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल ग्लैमर 125 का अपडेटेड 2024 वर्जन लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल का ये नया वैरिएंट कई नए फीचर के साथ आता है। ये नई बाइक नए फीचर्स, एक गजब कलर ऑप्शन और अपडेटेड प्राइस के साथ आती है। इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

खासियत
एलईडी हेडलाइट: 2024 ग्लैमर 125 में अब एक एडवांस एलईडी हेडलाइट मिलती है, जो अपने पुराने मॉडल से एक बड़ा अपग्रेड है। यह एलईडी यूनिट रात की राइडिंग के दौरान लंबी विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है। सभी वाहन स्पीड पर लगातार उच्च रोशनी बनाए रखता है।

हजार्ड लैंप: 125cc सेगमेंट में एक अलग नया सेफ्टी फीचर हजार्ड लैंप के रूप में पेश किया गया है। यह फीचर राइडर को आगे के किसी भी खतरे या रुकावट के बारे में अन्य मोटरसाइकिल चालकों को अलर्ट करता है। इसका उपयोग भारी कोहरे या बारिश जैसे प्रतिकूल मौसम में मोटरसाइकिल की दृश्यता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

स्टॉप-स्टार्ट स्विच: माइलेज और फीचर बढ़ाने के लिए अपडेटेड ग्लैमर 125 में एक स्टॉप-स्टार्ट स्विच के साथ आती है। यह राइडर को चाबी का यूज किए बिना आसानी से इंजन चालू और बंद करने की अनुमति देता है, जो इसे ट्रैफिक सिग्नल पर खास रूप से यूजफुल बनाती है, जहां यह माइलेज और टाइम दोनों बचा सकता है।

नया कलर ऑप्शन और वैरिएंट
मौजूदा कलर ऑप्शन कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक टेक्नो ब्लू के अलावा 2024 ग्लैमर 125 एक नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर को पेश करता है। यह नया जोड़ मोटरसाइकिल की अपील को बढ़ाता है। ग्राहकों को अपनी स्टाइल प्राथमिकताओं के अनुरूप अधिक विकल्प प्रदान करती है। ग्लैमर 125 दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में उपलब्ध रहेगी। दोनों अब मानक फीचर के रूप में नए एलईडी हेडलाइट से लैस हैं।

स्पेक्स और प्राइसिंग
2024 ग्लैमर 125 एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित है, जो 7500 rpm पर 8kW की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन में 52.4 x 57.8 mm का बोर और स्ट्रोक है।

फ्यूल टैंक
इसकी कुल लंबाई 2051mm, ऊंचाई 1074mm और चौड़ाई ड्रम वैरिएंट के लिए 720mm और डिस्क वैरिएंट के लिए 743mm है। इसका व्हीलबेस 1273mm पर है, जो स्टेबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। ड्रम वैरिएंट के लिए केर्ब वजन 122 किलोग्राम और डिस्क वेरिएंट के लिए 123 किलोग्राम है।यह 18-इंच के पहियों पर चलती है, जिसमें आगे का टायर का साइज 80/100-18 और पीछे का टायर साइज 100/80-18 है।

कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 ग्लैमर 125 की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखी है। ड्रम वैरिएंट 83,598 रुपये में उपलब्ध है, जबकि डिस्क वैरिएंट की कीमत 87,598 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।