Stock Market: सेंसेक्स 96 अंक फिसल कर 79,552 पर खुला, निफ़्टी 24,342 पर

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत आज लगातार दूसरे दिन भी कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 96 अंकों के नुकसान के साथ 79,552 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 4 अंक नीचे 24,342 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

HDFC बैंक सेंसेक्स पर सबसे बड़ी गिरावट वाला स्टॉक रहा, जो 2.5 प्रतिशत नीचे आ गया। ऐसा MSCI की ताजा घोषणा के बाद हुआ, जिसमें कहा गया कि बैंक का वेट दो चरणों में बढ़ाया जाएगा, जबकि उम्मीद थी कि यह एक ही बार में किया जाएगा।

इसके अलावा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में थे। वहीं, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त में रहे। विस्तृत बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.35 प्रतिशत बढ़ा और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई। सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.4 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ गया।

कल मामूली गिरावट पर बंद हुए थे बाजार
बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50, अडानी समूह मामले में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद सतर्क रुख के साथ मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 56.99 अंक या 0.07% गिरकर 79,648.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 20.50 अंक या 0.08% कम होकर 24,347.00 पर।

वैश्विक बाज़ारों का हाल
वॉल स्ट्रीट का हाल: इस सप्ताह के ताजा आर्थिक आंकड़ों से पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलाजुला बंद हुआ। डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 140.53 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 39,357.01 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.23 अंक बढ़कर 5,344.39 अंक पर। नैस्डैक कंपोजिट 35.31 अंक या 0.21% चढ़कर 16,780.61 पर बंद होने में कामयाब रहा।