नई दिल्ली। Gold Silver Price : शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव में आज भी नरमी है। सोने के भाव ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 90310 रुपये पर आ गया है। आज इसके रेट में 35 रुपये की कमी दर्ज की जा रही है।
वहीं, चांदी 2900 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 93057 रुपये पर आ गई है। 29 मार्च से चार कारोबारी दिनों में चांदी 7877 रुपये सस्ती हुई है। जबकि, सोना 1148 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 89948 रुपये पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता होकर 82624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 67733 रुपये है।