हाइप्रोफाइल अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 को, पंजीयन फॉर्म का विमोचन

0
33

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में विशाल 25बां हाई प्रोफाइल अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 1 सितंबर को बूंदी रोड स्थित एक रिजॉर्ट पर आयोजित किया जाएगा। संभाग के महामंत्री संजय गोयल व महामंत्री गजानंद सिंघल एवं संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन सोमवार को नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि राजेश बिरला द्वारा अग्रवाल समाज के कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा कि हर प्रत्याशी के अभिभावक को एक मंच उपलब्ध कराकर अपने बच्चों के लिए सुयोग्य जीवन साथी ढूंढने का अवसर प्राप्त होगा। अग्रवाल समाज ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। जिसकी पूर्ति अन्य समाज नहीं कर पता है। मैं आगामी आने वाले सभी अभिभावक को निवेदन करूंगा के इस मंच के माध्यम से समाज की गरिमा बढ़ाएं और अपने बच्चों का जीवन साथी ढूंढने में सभी को तहे दिल से बधाई देता हूं।

विमोचन समारोह में समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला, हरिप्रसाद अग्रवाल, विमल कुमार जैन, एवं विशेष अतिथि महेशचंद अजमेरा (प्रदेश अध्यक्ष) अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्वी राजस्थान, सुरेशचंद काबरा (जिला अध्यक्ष) माहेश्वरी समाज कोटा, ओम गट्टानी (जिला मंत्री) प्रमोद भंडारी सेवा संस्थान नया कोटा, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, डीके मित्तल, कमला मित्तल, वर्षा गुप्ता, राजदुलारी गोयल, गुंजन अग्रवाल, आशा एवं समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।