वेस्ट से बेस्ट: बच्चों ने किया प्लास्टिक का सदुपयोग, खाली पड़ी बोतलों में उगाए पौधे

0
56

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार जूनियर विंग के बच्चों ने बेकार पड़ी 25 बोतलों में पौधे उगाकर सदुपयोग किया है। अध्यक्ष रवि गर्ग व चेयरपर्सन दीप्ती गर्ग ने बताया कि अपने घरों में पानी बोतल व कोल्ड ड्रिंक लाते हैं खाली होने के बाद इन्हें फेंक देते हैं। जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं। इन बोतलों में पौधे उगाकर प्लास्टिक की बोतल का सदुपयोग किया जा सकता है। वहीं पौधा लगाकर पर्यावरण भी संरक्षित होगा। इससे घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि बच्चे करीब 25 पौधे लगाकर लाए व लोगों को बांटा गया।

संस्था की चेयरपर्सन दीप्ती गर्ग ने बच्चों से कहा कि प्लास्टिक कचरा एक समस्या बना हुआ है। अगर हम हमारा दृष्टिकोण बदलें तो इससे हम उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं। जिससे यह हमारे लिए वेस्ट से बेस्ट में बदल सकते हैं। इसके अलावा हम अपने आस पास के लोगों से खाली बोतलें लेकर उसमें मिट्टी डालकर पौधे लगाऐं तथा इन पौधों को लगातार बच्चों की तरह सम्भालते रहें। ताकि पौधा खराब न हो।

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक तनुज रितु खण्डेलवाल, राजकुमार अर्पिता मित्तल एवं अमित शिल्पी जैन ने बताया कि इसमें प्रिषा अग्रवाल, मितुल जैन, सिद्धि सोनी, नव्या बंसल, तिविश अग्रवाल, वंश सोनी को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, पूर्व अध्यक्ष पवन चित्तौडा, नवीन डागा, संजय गोयल, राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, पवन गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आशीष जैन, सौरभ जैन, श्रेणीक बाफना, विशाल रस्तोगी, मोहित जैन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।