108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

0
27

नई दिल्ली। अमेजन पर बंपर ऑफर में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला पावरफुल फोन- TECNO SPARK 20 PRO 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 16जीबी रैम (8जीबी वर्चुअल) और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। सेल में सभी बैंक के कार्ड पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 13999 रुपये में आपका हो जाएगा।

फोन पर करीब 800 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 14,600 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 580 निट्स का है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256दजीबी तक के UFS 2.0 स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 8जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर: फोन में Mali-G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक ऑग्जिलरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी: फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।