रेलवे ने 28 बिना टिकट यात्रियों से 20,825 रुपए जुर्माना वसूला

0
17

गोल्डन टेम्पल एवं अवध एक्सप्रेस में 28 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोल्डन टेम्पल एवं अवध एक्सप्रेस में 28 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इन सभी से 20,825 रुपए जुर्माना वसूला गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा-गंगापुर सिटी रेल खण्ड पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों में मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल ने टिकट चेकिंग टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। जिसमे गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एवं गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस में कुल 17 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 11 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामले पकड़े गए।

इनसे क्रमशः 15,845 रुपए एवं 4,980 रुपए जुर्माना वसूला गया। अर्थात 28 मामलों से रेलवे को कुल 20,825 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इस टिकट चेकिंग ड्राईव में टिकट परीक्षक राजमल शर्मा, राजेश मिश्रा, ज्ञान्नेन्द्र अग्रहरी, नरेन्द्र रघुवंशी एवं शुभम की विशेष भूमिका रही।