कोटा। Kota Doria Saree Stall: रेल मंत्रालय द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर कोटा डोरिया साड़ी, सूट स्टाल स्थापित किया गया है। अब तक कोटा स्टेशन पर डोरिया साड़ी का केवल एक स्टाल प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 पर संचालित है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस संचालित स्टाल के प्रति रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों ने खासी रुचि दिखाई है। जिसके मद्देनजर एक अतिरिक्त स्टाल प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर लगाया गया है।
इस स्टाल के संचालन के लिए स्थानीय बुनकर, स्वयं सहायता समूह एवं महिला सामाजिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन स्टेशन निदेशक कोटा के कार्यालय में 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमा किए जा सकेंगें व उसी दिन उनका आवंटन किया जाएगा।