नई दिल्ली। Stock Market Closed; आम बजट का असर स्टॉक मार्केट पर देखने को मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ा एलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि अब से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और स्मॉल टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी हो गई। इस एलान के बाद बाजार क्रैश हो गया, हालांकि बाद में बाजार थोड़ा सा उबरा था।
आज सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,429.04 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30.30 अंक या 0.12 प्रतिशत टूटकर 24,479.00 अंक पर पहुंच गया। आज एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया और आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.5-2.5 प्रतिशत की तेजी आई। बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, तेल एवं गैस और रियलिटी में इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स औ स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे में बंद हुआ।
टॉप गेनर-लूजर
निफ्टी पर टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं, एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे।
अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सन फार्मा के शेयर सेंसेक्स के टॉप गेनर रहें। वहीं, दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।