Vivo V40 और Vivo V40 Pro फोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
55

नई दिल्ली। वीवो अपने नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन अपकमिंग हैंडसेट्स का नाम Vivo V40 और Vivo V40 Pro है। कंपनी इन डिवाइसेज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसी बीच वीवो V40 के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार वीवो V40 स्मार्टफोन भारत में ZEISS इमेजिंग सिस्टम के साथ आएगा। वीवो साल 2020 से ZEISS के साथ पार्टनरशिप में है और ये जुगलबंदी सबसे पहले वीवो X60 में देखने को मिली थी। इसके बाद वीवो ने ZEISS कैमरा सेटअप वाले कई फोन्स को लॉन्च किया।

अब कंपनी अपने वीवो V40 और V40 प्रो में ZEISS इंटीग्रेशन ऑफर करने वाली है। वीवो V40 कंपनी का पहला ऐसा बेस वेरिएंट होगा, जो ZEISS कैमरा के साथ आएगा। रिपोर्ट में सोर्स का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह फोन यूजर्स को बेस्ट-इन-क्लास इमेजिंग एक्सपीरियंस देगा। वीवो V40 को भारत में लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त है। हालांकि, इसके यूरोप वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म हो गए हैं। कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई जबरदस्त फीचर देने वाली है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: कंपनी इस फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 12जीबी LPDDR4x रैम और 512जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 720 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ऑरा लाइट फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

कैमरा : इनमें 50 मेगापिक्सल के ZEISS OIS कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का ZEISS अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा देने वाली है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करेगा। कंरनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- स्टेलर सिल्वर और नेब्युला पर्पल में लॉन्च करने वाली है।