इसमें कोटा कोचिंग की खूबसूरत तस्वीर के साथ मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी
कोटा। Kota Factory: कोटा में देश और विदेश से आने वाले कोचिंग स्टूडेंटों की दास्ता और उन पर लिखी फिल्माई गई कोटा फैक्ट्री सीजन-3′ फिल्म गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह सीरीज कोटा मे पढ़ने वाले बच्चों का जीवन दर्शाती है और देश भर के स्टूडेंट्स की मनपसंद वेब सीरीज है।
इस सीरीज के सीजन 3 के लेखक मनीष चंदवानी कोटा के निवासी हैं और उन्होंने कोटा में बंसल क्लासेज से कोचिंग भी की है। पहले दो सीजन में धूम मचाने के बाद तीसरा सीजन -3 भी लोगों को बेहद पसंद आएगा। इस सीरीज में उन्होंने किरदारों के माध्यम से अपने अनुभवों को स्क्रीन पर उतारा है।
स्क्रीन पर किरदारों की बोली गई सभी बातें असली लगती हैं और दर्शक भी इन किरदारों को अपना सा समझने लगते हैं। मनीष और उनके सहलेखक पुनीत बत्रा और प्रवीण यादव ने मिलकर इस ब्लैक एंड व्हाइट सिरीज में भावनाओं के अद्भुत रंग भरे हैं। इस सिरीज की खासा तारीफ इसीलिए भी हो रही है, क्योंकि इसमें लेखक स्टूडेंट्स के जीवन एवं आईआईटी की तैयारी से जुड़ी कठिन से कठिन बातों को भी सरल शब्दों में कह जाते हैं।
इस सिरीज के मुख्य कलाकार जीतू भैया स्टूडेंट्स को तैयार करते हैं। जीवन में जीतने के लिए और उनके सिखाए हुए पाठ इस सीरिज के दर्शकों का भी जीवन उज्ज्वल करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। मनीष चंदवानी का कहना है कि इस वेब सीरीज में कोचिंग की सुखद यादों के साथ कोटा का विकास भी दिखाया गया है।
इस फिल्म को लिखने के पीछे स्टूडेंट को पॉजिटिव एनर्जी देने के साथ ही उनके मनो भाव को समझाने का प्रयास किया गया है। जिस उम्र में बच्चा कोटा आता है, उसके चंचल मन को समझने और समझाने की कोशिश कोटा फैक्ट्री सीजन-3 में की गई है। उम्मीद है कि यह सीरीज भी लोगों को बेहद पसंद आएगी।