एर्नाकुलम दुरन्तो एवं गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी दिव्यांग कोच लगेगा

0
20

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एर्नाकुलम दुरन्तो एवं गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी दिव्यांग कोच लगाया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12284/12283 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन दुरन्तो एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से 29 जून से 28 सितम्बर तक द्वितीय श्रेणी दिव्यांग कोच लगाया जाएगा।

इसी तरह एर्नाकुलम से 2 जुलाई से 1 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 12449/12450 चंडीगढ़-मडगाँव(गोवा)-चंडीगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में चंडीगढ़ से 17 जून से 16 सितम्बर तक एवं मडगाँव (गोवा) से 19 जून से 18 सितम्बर तक वर्तमान में चल रही उक्त ट्रेन में एक जनरेटर कार की जगह एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी दिव्यांग कोच अस्थाई रूप से तीन माह की अवधि के लिए लगाया जा रहा है।