राशन कार्ड को आधार कार्ड से 30 सितंबर तक कर सकेंगे लिंक, केंद्र ने बढ़ाई तारीख

0
29

नई दिल्ली। Aadhaar-Ration Card Linking: भारत सरकार ने आधार से राशन कार्ड लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) करना अनिवार्य कर दिया है। अगर राशन कार्ड होल्डर अपने राशन कार्ड (Ration Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं करते हैं तो उन्हें राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। बता दें पहले इसकी समयसीमा 30 जून थी। सरकार ने पहले भी कई बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाया है।

आधार से लिंक करना क्यों जरूरी है
भारत सरकार ने वन नेशन-वन राशन (ONE-NATION-ONE RATION) एलान किया। इसके लिए सरकार ने सभा राशन कार्ड होल्डर को कहा था कि वह जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करें। कई लोगों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड थे। ऐसे में सरकार ने इस तरह के फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया। आपको बता दें कि देश में मौजूद सभी बीपीएल परिवार को सरकार राशन कार्ड के जरिये सस्ता अनाज देती है।

ऐसे करें ऑनलाइन लिंक

  • आपको सबसे पहले अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब यहां आपको आधार लिंक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद फोन पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें और एक बार फिर से सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड से आधार के लिंक हो जाने के बाद आपके पास कन्फर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा।