200MP कैमरा और 67W चार्जिंग वाला फोन पहली बार हुआ इतना सस्ता

0
95

नई दिल्ली। शाओमी की रेडमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स भारत में खूब पसंद किए जाते हैं और कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स का फायदा ग्राहकों को मिलता है। अगर आप पावरफुल कैमरा वाले फोन की तलाश में थे तो ऐसी ही खास डील Redmi Note 13 Pro 5G पर मिल रही है। 200MP ट्रिपल कैमरा वाले फोन की कीमत 20 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है और इसपर खास ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।

ऑफर्स का फायदा
रेडमी ब्रैंडिंग वाले फोन के बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये से घटकर 21,999 रुपये रह जाती है। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये से घटकर 23,999 रुपये रह जाएगी। इन दोनों पर ही बैंक ऑफर के चलते 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिवाइस ब्लू, ग्रे और पिंक जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

Amazon पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड या फिर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग भुगतान के लिए करके ग्राहक 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा Mi.com पर भी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करके 3,000 रुपये की छूट मिल सकती है। ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है लेकिन वे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट एकसाथ नहीं ले सकते।

स्पेसिफिकेशंस
शाओमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ AMOLED DotDisplay 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 200MP Samsung ISOCELL HP6 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।