Cumin Price: निर्यातक मांग बनी रहने से जीरा की कीमतों में तेजी का माहौल

0
37

नई दिल्ली। Cumin Price Today: जीरा कीमतों में मंगलवार को तेजी रही। हालांकि चुनाव होने के कारण गुजरात की मंडियों बंद रही। लेकिन राजस्थान की मंडियों में भी आवक घटने एवं निर्यातक मांग बनी रहने से जीरा कीमतों में तेजी का दौर बन गया है। वायदा बाजार में भी भाव बढ़ रहे हैं।

वायदा बाजार में मई माह का जीरा 1500 रुपए तेजी के साथ 26560 रुपए एवं जून का जीरा 1345 रुपए से मजबूती के साथ 25790 रुपए पर बंद हुआ है। वायदा में बढ़ते भावों के कारण राजस्थान की मंडियों सहित दिल्ली बाजार में भी जीरे के भाव 700/1000 रुपए प्रति क्विंटल तेजी के साथ बोले गए।

फिस्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गत दो वर्षों से मार्च माह के दौरान जीरा का निर्यात 13597 टन का हुआ था जोकि मार्च 2023 में बढ़कर 20148 टन का हो गया। जबकि मार्च 2024 में निर्यात 33230 टन का किया गया।

अच्छी पैदावार के कारण जीरा कीमतों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है। भाव घटने के कारण मंडियों में जीरे की आवक भी नहीं बढ़ रही है, क्योंकि किसानों ने माल रोक लिया है। किसान भाव बढ़ने का इंतजार कर रहे है।