कोटा। श्री मुक्ता जीवन संस्थान की ओर से वार्षिक उत्सव एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। संचालिका आशा सेन ने बताया कि यह संस्था विमंदित विकलांग बच्चों को शिक्षा देने का पुनीत कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था की ओर से भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णय्या थी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संस्था इन बच्चों के लिए बहुत ही विशेष सराहनीय कार्य कर रही है। शीघ्र ही संस्था को सरकारी सहायता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाज सेवी सुमंगलम ग्रुप के निदेशक ईश्वर लाल सैनी, विशेष अतिथि जीडी पटेल, यज्ञदत्त हाड़ा, महावीर प्रसाद नायक, महेंद्र सेन, नंदकिशोर सेन, डॉ. रोहित गोरख, डॉ. सुरेश छाबड़ा एवं वानुश्री सोशल ग्रुप के ओर से वनिता पटेल, दिनेश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार विशाल उपाध्याय, विशाल एजुकेशन ग्रुप की निदेशक सोनाली उपाध्याय थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वानु श्री सोशल ग्रुप की ओर से वनिता पटेल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज सेवी दाउद भाटी, सुनील सेन, राजकुमार सेन, रामचंद्र सेन, रवि सेन, नीरज सेन ,संदीप सेन, पुरुषोत्तम सेन भी उपस्थित थे। मंच संचालन सुमित जैन ने किया ।