Stock Market: सेंसेक्स 941 अंक उछल कर 74,671 पर और निफ्टी 22,640 के पार

0
38


मुंबई। Stock Market Closed: सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 74,671.28 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 223.40 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 22,643.40 अंक पर पहुंच गया।

रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थ सर्विस, मेटल, पावर, बैंक और ऑयल एवं गैस इंडेक्स में 0.4-2 प्रतिशत की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे में बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और निफ्टी-50 पर टॉप पांच लाभ पाने वालों में से थे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

बाजार में तेजी की वजह
भारतीय शेयर बाजार में आज आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के शेयरों ने धूम मचा दी। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने बीएसई पर 5% की उछाल के साथ 1,161 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। ये तेजी पिछले तिमाही (मार्च तिमाही (Q4FY24) ) के बैंक के मजबूत नतीजों के बाद आई है। विश्लेषक भी बैंक के मजबूत प्रदर्शन को लेकर भरोसे में हैं और आने वाले समय में शेयर में 31% तक की तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।