सेंसेक्स 609 अंक टूट कर 73,730 पर और निफ्टी 22,450 से नीचे बंद

0
43

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ब्रेक लग गया। शुक्रवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।

देश में लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे दूसरे चरण के मतदान के बीच शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.28 (0.81%) अंक टूटकर 73,730.16 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 150.40 (-0.67%) अंक फिसलकर 22,419.95 के  स्तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद, आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयरों पर दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में जारी पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया।

निफ्टी के टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा में शुरुआती कारोबार में ही 10 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। बाद में इस स्टॉक में कुछ प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह 7.50 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। डिविस लैब, एलटीआई माइंड ट्री, बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। निफ्टी आईटी इंडेक्स में आज अच्छी तेज़ी रही और वह हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि विप्रो जैसे लार्जकैप आईटी स्टॉक ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हुए ।

निफ्टी के टॉप लूज़र्स
बजाज फाइनेंस में आज 7.73 प्रतिशत की गिरावट रही और वह निफ्टी 50 लिस्ट में टॉप लूज़र रहा। कोटक महिंद्रा बैंक में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक टॉप लूज़र्स रहे। मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन में कमज़ोर तिमाही नतीजे वाले स्टॉक गिर गए, जिनमें बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक नेस्ले इंडिया प्रमुख हैं।