सृजन की सुरीली संध्या आज, सुरिंदर खान बिखेरेंगे संगीत का जादू

0
43

कोटा। सृजन द स्पार्क (Srajan The Spark) कोटा चैप्टर के बैनर पर शनिवार को सुरीली संध्या का आयोजन श्रीनाथपुरम स्थित सेक्टर डी में शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल के ऑडिटोरियम में सायं 8 बजे आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि संगीत संध्या के मुख्य सितारें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुरिंदर खान अपने सुरीले गीतों से महफिल सजायेंगे। सचिव डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संरक्षक एवं पूर्व आईजी कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा होंगे।

कोषाध्यक्ष विकास अजमेरा ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में सुरिंदर खान पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप जैन व जय जैन ने बताया कि इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में 1000 से अधिक लाइव शो किए हैं। अपने लंबे और सफल करियर के दौरान, सुरिंदर खान ने कई हिट एल्बम भी जारी किए हैं।