कोटा व्यापार महासंघ शहर को स्वच्छता प्रदान करने वालों का करेगा सम्मान: माहेश्वरी
कोटा। नगर निगम द्वारा पिछले 12 दिनों मे जिस जिस क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया उसमें पूर्ण सफलता मिली है। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा ने कहा कि अब नियमित स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छता का प्रचार -प्रसार, जन जागृति, जनसहभागिता निभाई जाएगी और इसे जन-जन का आंदोलन बनाकर आमजन को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
अभी स्वच्छता को लेकर आगे बहुत बड़ी चुनौतियां शहर के लिए खड़ी हुई है, जिसको दूर करने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास किए जाएंगे। सभी वर्गों को जोड़ने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में काम करने वाले क्षेत्रीय व्यापार संघ, औद्योगिक संगठन, समाज सेवी संस्थाएं, स्वयं सेवी संस्थाएं, क्षेत्र के वार्ड पार्षदों, मोहल्ले की विकास समितियां एवं स्वच्छता कर्मियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा जिससे शहर को सर्वोत्तम स्वच्छता प्रदान की जा सके।
उसके लिए एक -एक स्वच्छता प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें उन्हें आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा की जाएगी। शीघ्र इस की कार्य योजना के लिए सभी से राय लेकर एक कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। समझाइश के बाद भी जो नियमों की अवहेलना करेगा उसको दंडित करने का भी प्रावधान रखा जाएगा। कचरा फैलाने वालों को अपनी जागरूकता से उजागर करने वालों को भी इसके तहत पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर निगम कोटा दक्षिण में पिछले 10 दिनों तक चले स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने व अथक प्रयास करने वाले कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन, समाजसेवी अनिकेत जैन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं सचिव अनिल मूंदड़ा का दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षयसिंह, कोषाध्यक्ष समीर सूद, तलवंडी, आजाद मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, विज्ञान नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी, कोटा मोटर साइकिल ट्रेडर्स संस्थान के अध्यक्ष सूफी जहीर अहमद, सचिव राजेश गर्ग, ट्रांसपोर्ट कंपनीज एसोसियेशन के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, नई धान मंडी दुकानदार संघ के अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, कोटा थोक फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन से अशोक बाटवानी, कोटा सा मिल लकडी एण्ड प्लाईवुड एसोसियेशन के अध्यक्ष बंसीलाल साधवानी, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव हरीश प्रजापति, दिगंबर जैन समाज के विजय जैन सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उन सभी का माल्यार्पण कर शॉल उडा कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इन सभी ने राजनीति से ऊपर उठकर शहर को स्वच्छ रखने की दिशा मे कदम उठाया है। सभी ने शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने का संकल्प लिया ।