कोटा। कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने मारवाड़ी चौकी बीएमसी पर एफपीओ समिति की बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्षा के मौसम में चारा उपलब्ध कराने के लिए किसानों को संघ की ओर से निशुल्क बीच उपलब्ध कराए जाएंगे, जो कि समितियों के माध्यम से संघ को नियमित दूध उपलब्ध कराता है।
उनकी पशु संख्या व जमीन के आधार अनुपात में संघ की ओर से निशुल्क जई, मक्का, ज्वार के बीज के कट्टे दिए जाएंगे ताकि पशुपालक पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करा सके। पशुओ को उन्नत किस्म का चारा खिलाकर अधिक दुग्ध प्राप्त करें। तीसरी व चौथी कटाई के उपरान्त कृषकों के बीजों को संघ पुन: खरीद भी करेगा। इससे किसानों की आय को दोगुना करने में संघ केन्द्र सरकार की योजना को पूरा करने का प्रयास करेगा।
अधिक से अधिक हो किसान लाभान्वित
मुख्य अतिथि चैन सिंह राठौड़ ने कहा कि संघ का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभान्वित करना है। निशुल्क बीज उपलब्ध कराकर संघ किसानों को लाभान्वित करना चाहता है इसके लिए समिति स्तर पर विशेष दल बनाकर नियमित दूध उपलब्ध कराने वाले किसानों की जानकारी प्राप्त की जाएगी और उन्हें बोनस व सीड उपलब्ध करा कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि प्रत्येक संघ को एक ही एफपीओ प्राप्त होता है, जबकि किसानों के हित में राठौड ने आरसीडीएफ से मांग कर कोटा- बूंदी दुग्ध सहकारी संघ को दो एफपीओ प्राप्त किए। प्रत्येक एफपीओ में 300 से अधिक कृषक सदस्य होते हैं।
योजनाओं का प्रसार
राठौड़ ने बताया कि कोटा दुग्ध संघ के कार्य में पंजीकृत व प्रस्तावित 640 समितियों के दौरे किए जायेंगे। बीएमसी समिति से जुडने के लिए ग्रामीणों के साथ निकटता जोड़ी है उनकी समस्याओं को समझ कर उन्हें डेयरी से मिलने वाली सुविधाओं को शत—प्रतिशत लागू करवाया है। केन्द्र की इस योजना को प्रचार-प्रसार करने के लिए हर गांव- ढाणी के दौरे कर किसानों को अवगत करवाकर एफपीओ का सदस्य बनाया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादक को उसके दूध का समय पर भुगतान हो इसकी विशेष व्यवस्था भी संघ कर रहा है।
क्या है एफपीओ
राठौड़ ने कृषको समझाया कि किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) एक प्रकार का उत्पादक संगठन है। जहां किसान इसके सदस्य होते हैं। एफ.पी.ओ. उत्पादकों द्वारा किसी भी उपज, जैसे कृषि, गैर कृषि उत्पाद, कारीगर उत्पाद आदि का एक संगठन है। एफ.पी.ओ. के रूप में सीमांत, छोटे और भूमिहीन किसानों के एकत्रीकरण में किसानों की आय और आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए गठित किया जाता है।
इस अवसर मुख्य अतिथि चैनसिंह राठौड, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे मार्केटिंग अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़, दिल्ली से अल्का, डेयरी के संचालक बनवारी लाल, गौरीशंकर, जोधराम मीणा, फरीदा खान प्रभारी (पी एण्ड आई), डेयरी सुपरवाईजर, इफको नवनिर्वाचित डायरेक्टर भानू प्राप्त सिंह राजगढ़, जीएसएस रामराजपुरा अध्यक्ष अनिल कुमार टांक, झालीपुरा से शंभू सिंह सहित सुल्तानपुर मार्ग, सांगोद मार्ग व कनवास से 500 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।