कोनाब ने ब्राजील में फिर घटाया सोयाबीन का उत्पादन अनुमान, जानिए कितना रहेगा

0
37

ब्रासीलिया। लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील की संघीय खाद्य एजेंसी- कोनाब ने अपनी नई मासिक (मार्च) रिपोर्ट में 2023-24 सीजन के दौरान सोयाबीन का उत्पादन 1469 लाख टन होने की संभावना व्यक्त की है जो पिछली रिपोर्ट में लगाए गए अनुमान 1494 लाख टन से 1.7 प्रतिशत कम है।

कोनाब ने राष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न एवं तिलहनों का सकल उत्पादन 2956 लाख टन पर सिमटने की संभावना व्यक्त की है जो फरवरी के अनुमान 29.97 करोड़ टन से 1.4 प्रतिशत कम है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में 2022-23 सीजन के दौरान 3198 लाख टन खाद्यान्न एवं तिलहन का उत्पादन हुआ था जबकि 2023-24 सीजन का उत्पादन उससे 7.6 प्रतिशत कम होने की संभावना है।

एजेंसी के मुताबिक ब्राजील में पिछले सीजन के दौरान कृषि फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र 785 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा था जो चालू सीजन में 4 लाख हेक्टेयर घटकर 781 लाख हेक्टेयर रह गया।

इसके अलावा देश के अनेक इलाकों में मौसम प्रतिकूल रहा और प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप देखा गया। ब्राजील में 2022-23 सीजन के दौरान सोयाबीन का उत्पादन उछलकर 1546 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था जिसके मुकाबले इस बार उत्पादन प्रतिशत घटने की संभावना है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि 2023-24 के वर्तमान सीजन के लिए कोनाब ने शुरूआती चरण में सोयाबीन का घरेलू उत्पादन तेजी से बढ़कर 1620 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया था लेकिन बाद में खराब मौसम के कारण इसमें नियमित रूप से कटौती होती रही।

वैसे ब्राजील में सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र 2022-23 सीजन के 441 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2023-24 के सीजन में 452 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया लेकिन फसल की औसत उपज दर इसी अवधि में 7.3 प्रतिशत घटकर 5251 किलो प्रति हेक्टेयर रह जाने की संभावना है।